divya-gityer-2019

श्रीनगर गढ़वाल : दिल्ली के गढ़वाल भवन में बीते रविवार को उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की बाल प्रतिभाओं की द्वितीय गायन प्रतियोगिता गित्येर-2019 में तृतीय स्थान प्राप्त कर श्रीनगर लौटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली की छात्रा दिव्या के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया. “बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था” द्वारा 15दिसम्बर को नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में आयोजित गित्येर-2019 प्रतियोगिता में श्रीकोट गंगनाली की छात्रा दिव्या ने आंखों मा रिंगणी पाणी मा रिंगणी, हे विधाता हमन तेरु क्या जि ख्वे ने टिहरी की पीड़ा की शानदार प्रस्तुति दी. प्रधानाचार्य जेपी भट्ट ने बताया कि छात्रा दिव्या की अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम का आकर्षण रही. स्वागत कार्यक्रम में वेदप्रकाश वेदवाल, अबली राम साहनी,  सुरेंद्र बडोला, मुकेश काला, चंद्र मोहन रावत सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे. राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने छात्रा दिव्या, मार्गदर्शक शिक्षक वेदप्रकाश सहित सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है.

दिव्या द्वारा गाया गया खूबसरत गीत आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सुन सकते हैं.  

यह भी पढ़ें:

सतपुली का जितेन्द्र बना गित्येर 2019 का विजेता, उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से आई बाल प्रतिभाओं ने जीता दर्शकों का दिल