damrikaran-kaskhet-satpuli-road

पौड़ी मण्डल मुख्यालय से पौड़ी कांसखेत-सतपुली राज्य राजमार्ग 32 पर इन दिनों डामरीकरण कार्य चल रहा है। परन्तु डामरीकरण के उपयोग में लाये जा रहे मटेरियल की गुणवत्ता इतनी खराब है कि एक दिन पहले की गई डामर भी उखड़ गई। इस मार्ग पर सड़कों में गड्डे कोने के चलते आये दिन दो पहिया वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इससे पहले भी सड़क रिपेयर की घटिया गुणवत्ता की शिकायत स्थानीय छात्र नेता कई बार जिलाधिकारी से कर चुके हैं।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गढ़वाल विश्वविद्यालय अरविंद नैथानी ने इससे पहले भी टेका-गंगोटियो मोटर मार्ग के डामरीकरण में घटिया गुणवत्ता की शिकायत जिलाधिकारी की थी। कुछ ही दिन पहले ग्रमीणों की शिकायत पर एसडीएम पौड़ी ने भी औचिक निरीक्षण किया था जिसमें गुणवत्ता खराब पायी गयी। एसडीएम ने बताया कि पैचवर्क से पहले सड़क को कम्प्रेशर मशीन से साफ नहीं किया जा रहा है केवल झाड़ू से धूल-मिट्टी साफ की जा रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बातया इन दिनों नायरघाटी बिलखेत में 19 नवंबर से प्रस्तावित नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (साहसिक खेल महोसत्व) की तैयारियां चल रही हैं। और मण्डल मुख्यलाय से सारा यातायात इसी मार्ग (पौड़ी-कांसखेत) से चल रहा है। जिस कारण कांसखेत के पास दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। क्षेत्र के छात्र नेताओं एवं बीडीसी सदस्य सपना रावत, ग्राम प्रधान राकेश कुमार, पूर्व प्रधान राकेश असवाल आदि जन प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान नही रखा जाता है। तो ग्रामीण कार्य नही होने देंगे।