job-fair

देहरादून: उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार के मॉडल करियर सेंटर व क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की ओर से 16 नवंबर को देहरादून के सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में 6 कंपनियां कुल 870 पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। रोजगार मेला शनिवार 16 नवंबर को देहरादून के सर्वे चौक स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा और शाम 3 बजे तक चलेगा। इसके लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल व इंटरमीडिएट निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी शनिवार सुबह 9 बजे तक कार्यालय व भारत सरकार की वेबसाइट www.ncs.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को इस रोजगार मेले  में अपने समस्त शैक्षणिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पैन और आधार कार्ड मूल और छाया प्रति के अलावा दो फोटो लाना अनिवार्य हैं।

इस रोजगार मेले में जो कम्पनियाँ रोजगार मुहया कराएंगी उनमे मुख्य रूप से एलआईसी, एबी प्रमोटर्स, उत्तराखंड इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी और एसेंट स्किल डेवलपमेंट सेंटर। इनके अलावा भी कई कंपनियां हैं जो कि अलग-अलग पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेंगी।