daangi

कल्जीखाल : विकास खण्ड कल्जीखाल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांगी में प्रतिभा दिवस, जल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा परिणामों से पहले छात्र-छात्राओं की एवं अभिभावकों के लिए काउंसलिंग रखी गयी। काउंसिलिंग का मुख्य उद्देश्य परीक्षा परिणामों से पहले बच्चों को तनाव मुक्त करना था। जिससे कि परीक्षा परिणाम अपेक्षा अनरूप न होने पर तनाव में आकर कोई गलत कदम न उठा दें।

कर्याक्रम में बतौर मुख्यथिति पीटीए अध्यक्ष एवं पीएलबी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी ने कहा कि बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा तथा नालसा द्वारा नाबालिक बच्चो को कानूनी सहायता एवं समय समय पर विद्यालयों में विधिर सारक्षता शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ विद्यालय या घर पर कोई भी दुराचार एवं मानसिक उडपीड़न किया जाता है तो इसकी शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कर सकते हैं। और डालसा के टोलफ्री नम्बर पर भी शिकायत कर सकते हो। उन्होंने ने बच्चो को सम्बधित कानूनी जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति कैप्टन नरेन्द्र नेगी, पूर्व बीडीसी सदस्य पूर्व पीटीए अध्यक्ष मनमोहन रावत, प्रधानाचार्य यसवंत बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष कलीराम डुकलांन, वरिष्ठ नागरिक विजय सिंह नेगी थनुल के अलावा सभी बोर्ड परीक्षाओं के छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। प्रतिभा दिवस पर सेवानिवृत्त कैप्टन नरेन्द्र नेगी ने युवाओं का परिचय एवं उन्हें खेल क्षेत्र हर प्रकार का सहयोग एवं खेल के गुर सिखाए उन्होंने कार्यक्रम संचालनकर्ता  व्यायाम शिक्षक उमेशचन्द्र की छात्रों के प्रति समर्पित रहने के लिए जमकर सराहना की।