Health-camp--in-village-Tha

कल्जीखाल: हंस करुणा अस्पताल चमेलीसैंण (सतपुली) के सौंजन्य से 14 मार्च को शनिवार को विकास खण्ड कल्जीखाल के सूदूर गांव थनुल के प्राथमिक विद्यालय डकमोलीधार में हंस फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी के पहल पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में दवाइयां, चश्मे आदि का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर में दुर्गम गांवो के सैकड़ो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। ग्रामीणों ने हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला जी एवं भोले महाराज का आभार व्यक्त किया। चिकित्सा शिविर में डॉ. राहुल, डॉ. सुमन, मनोज बिष्ट, महादेव भण्डारी, अतुल सिंह रैना सिंह, प्रदीप रावत आदि मौजूद थे। चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाले पूर्व बीडीसी सदस्य सज्जन सिंह नेगी, ग्राम प्रहरी मनमोहन रावत, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र दास, देवेन्द्र रावत, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, रवींद्र रावत, यशवंत सिंह रावत, राहुल एवं सुदर्शन सहित युवा मंगल दल आदि का सहयोग रहा।