world-kidney-day

कोटद्वार: अंतर्राष्ट्रीय गुर्दा दिवस (विश्व किडनी दिवस) पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 मार्च को रिखणीखाल ब्लॉक के स्वास्थ्य उपकेंद्र कलवाड़ी में एक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्व किडनी दिवस प्रत्येक वर्ष मार्च महीने के दूसरे ब्रहस्पतिवार को विश्वभर में मनाया जाता है इसकी शुरुआत वर्ष 2006 में की गई थी। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को किडनी संबंधी रोगों के प्रति जागरूक करना और समस्या का निदान करना है।

इसीक्रम के ब्रहस्पतिवार को पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत रिखणीखाल ब्लॉक के स्वास्थ्य उपकेंद्र कलवाड़ी में एक स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर फार्मासिस्ट विमल भट्ट द्वारा क्षेत्रवासियों को गुर्दे के महत्व के बारे में, गुर्दे से संबंधित रोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गुर्दे से संबंधित रोगों से बचने के लिए नियमित दिनचर्या में बदलाव, फलाहार, शाकाहार, योगाभ्यास करना चाहिए।world-kidney-day

इसके अलावा नशे से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही समय समय पर स्वास्थ्य जाँच करवाने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कलवाड़ी, क्षेत्र की आशा पुष्पा देवी, दाई सुमित्रा देवी, महिला मंगल दल कलवाड़ी की अध्यक्षा रेखा रावत के अलावा बड़ी संख्या में आए क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर पेश की ईमानदारी की मिसाल