kempty-fall

मसूरी: उत्तराखण्ड में पहाड़ों की रानी मसूरी का विश्व विख्यात पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल, इस क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बरसात के कारण अचानक सैलाब में बदल गया है। जिससे कई दुकानों में पानी भर गया है। कैम्पटी फॉल का रौद्र रूप देखकर सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। कुछ पर्यटक पानी में फंस गये जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों ने बचाया।

मसूरी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण फॉल का पानी इतना बढ़ गया कि पूरा फॉल एक भयंकर सैलाब में बादल गया। कुछ ही देर में फॉल में बडे़ बडे़ बोल्डरों के आने के कारण पानी ने अपना रूख बदल लिया और दुकानों व मुख्यमार्ग की ओर आ गया। पानी के इस रौद्र रूप को देख लोगों में दहशत फ़ैल गई लोगों ने इधर उधर सुरक्षित स्थानों पर भाग कर जान बचाई। जिस समय पानी बढ़ा उस समय काफी संख्या में पर्यटक भी वहां मौजूद थे। झरने में अचानक इतना ज्यादा पानी आ गया कि दुकानों से होते हुए   सड़क तक पहुच गया। जिसके कारण इस क्षेत्र में लगभग 180 पर्यटक फंस गये।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी पर्यटकों को कड़ी मशक्क्त के बाद रस्सियों के सहारे सुरक्षित निकाल गया। कैम्पटी फॉल में पानी मसूरी में हुई भारी वर्षा के कारण बढ़ा जिसके कारण अचानक झरने का जल स्तर बढ़ गया व देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू के उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से  वहां फंसे पर्यटकों जिसमें महिलाएं, बच्चे व व्यस्क थे को रस्सों के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित ऊपर निकाला। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

कैम्पटी फॉल के आस पास की 21 दुकानों में पानी भर जाने से भारी नुकसान हुआ है। जिस पर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार धनोल्टी दयाल सिंह भंडारी ने टीम के साथ मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया और कहाकि रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी। कुल मिलाकर बड़ा नुकसान हुआ है। जीएमवीएन के प्रबंधक प्रेम सिंह कंडारी ने बताया कि जीएमवीएन की कैंटीन में भारी पानी आ जाने से सभी लोग दहशत में आ गये व जब लगातार पानी बढ़ता रहा तो सीढी लगाकर दूसरी मंजिल पर जाकर जान बचाई वहीं कैंटीन व आस पास कई पर्यटक फंसे थे। पुलिस ने रस्सों के सहारे पहाड़ी की ओर रवाना होकर उनकी जान बचाई।kempty-fall

तहसीलदार डीएस भंडारी एवं थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कैम्पटी फॉल जाने पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है फ़िलहाल दुकानदारों को भी वहां से जाने के लिए कह दिया गया है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक फॉल पर पर्यटकों को नही जाने दिया जायेगा। हालांकि अभी एक दिन के लिए बंद किया गया है लेकिन अगर आगामी दिनों में मौसम ऐसा ही रहा तो प्र्यटकों को फॉल पर नहीं जाने दिया जायेगा।