सतपुली : द हंस जनरल हॉस्पिटल चमोलीसैण (सतपुली) में नि:शुल्क स्पाइन शिविर में सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचे। द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. एसएस मिन्हास ने बताया कि शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। जहां स्पाइन फॉउंडेशन दिल्ली से पहुँचे डॉ. दीपक कुमार, डॉ. तरुष रस्तोगी व डॉ. मनोज ने 438 स्पाइन के मरीजों का परीक्षण कराया। जिनमें 118 मरीजो का एक्स-रे, 246 मरीजो की खून जाँच, 3 मरीजो का सिटी स्कैन व 9 मरीजों को ऑपरेशन की तिथि दी गयी।

इस दौरान सतपुली, कल्जीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, जयहरीखाल से सैकड़ो की संख्या में मरीज पहुंचे। हॉस्पिटल द्वारा मरीजों के लिए दिन के भोजन की व्यवस्था भी की गई साथ ही मरीजों को लाने- ले जाने के लिए भी वाहन की व्यवस्था की गयी। इसके अलावा मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित भी की गयी।