ICT class begins with an annual festival at primary school

कल्जीखाल: विकासखण्ड कल्जीखाल के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव के साथ आज से सूचना संचार प्रौधोगिकी (ICT) की क्लास शुरू हो गई हैं। उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में जहां लगातार पलायन के कारण सरकारी पाठशालाओं में छात्र संख्या दिनप्रतिदिन घटती जा रही है। वही कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुटली की प्राथमिक स्कूल नौगांव की प्रधान अध्यपिका एवं सहायक अध्यपिका के अथक प्रयासों एवं बेहतरीन शैक्षिक मौहल के कारण आज भी विद्यालय की छात्र संख्या 17 हैं। और सभी छात्र-छात्राएं शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्र में अग्रणी हैं। शुक्रवार को विद्यालय में छात्रो को बेहतरीन डिजीटल शिक्षा प्रदान करने के लिए सूचना संचार प्रौधोगिकी (ICT) की क्लास का शुभारंभ ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश चौहान एवं सामाजिक एवं पराविधिक स्वयं सेवी जगमोहन डांगी ने किया। इस अवसर पर कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार प्रदान किये गए। नन्हे-नन्हे छात्रो ने एक से बढ़कर एक रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर उतराखण्ड पुलिस के सेवानिर्वित एसआई राम सिंह गुसाईं, पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रकाश कपटियाल, उपप्रधान श्रीमती देवी, आगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती सुनीता देवी सहित सभी बच्चों के अभिभावकों का समय समय पर विद्यालय सहयोग के लिए प्रधानाध्यापिका अंजली डुडेजा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यपिका अनिता गुसाई ने किया।