Important meeting of General OBC Employees Association, Srinagar Branch

श्रीनगर गढ़वाल : आगामी 26 फरवरी को होने वाली मशाल रैली को लेकर जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन शाखा श्रीनगर गढ़वाल द्वारा रविवार को श्रीकोट गंगानाली में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य देवानंद बहुगुणा तथा संचालन संयोजक एवं मेडिकल कर्मचारी संगठन श्रीकोट के राकेश रावत ने की।  बैठक में विगत सप्ताह देहरादून की सफलतम रैली के लिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया।  विशेष रूप से मातृशक्ति का जिन्होंने अपनी उपस्थिति से आंदोलन को सफल किया। बैठक में प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 26 फरवरी 2020 को श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित मशाल रैली की तैयारी हेतु कार्य विभाजन कर दायित्व सौंपे गए।  जिसके तहत तय किया गया कि उक्त मशाल रैली शाम 6 बजे रोडवेज बस अड्डे से निकलकर मुख्य मार्ग से होकर गोला बाजार श्रीनगर में समाप्त होगी।  इस मशाल रैली को सफल बनाने हेतु युद्ध स्तर पर सभी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने की अपील की जाएगी। उत्तराखंड जनरल ओबीसी श्रीनगर ईकाई ने आज फिर एक बार सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 7 फरवरी 2020 के आरक्षण पर दिए निर्णय को शीघ्र अमल में लाने की अपील की।  जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में वरिष्ठता और योग्यता को आधार मानकर ही पदोन्नति पर फैसला दिया है।  माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट नैनीताल के ज्ञान चन्द् वाद में पारित आदेश 1 अप्रैल 2019 एवं 15 नवम्बर 2019 के आदेश को निरस्त कर दिया है।  पदोन्नति पर आरक्षण के खिलाफ श्रीनगर शाखा द्वारा प्रान्तीय/जिला नेतृत्व के आह्वान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शीघ्र पदोन्नति आदेश जारी करने हेतु आंदोलन चलाया जा रहा है। बैठक में शाखा अध्यक्ष जसपाल सिंह गुसाई,  मुख्य संयोजक महेश गिरि, महामंत्री मनोज भण्डारी, मीडिया प्रभारी श्रीकृष्ण उनियाल, राकेश रावत, नागेन्द्र नौटियाल, संयुक्त सचिव सौरभ नौटियाल, अमित रावत, धन सिंह नेगी, राजीव शर्मा, अनुसूया जुगराण, शालिनी राणा, तेजेश्वरी चौधरी, मुकेश रावत आदि उपस्थित रहे।  श्रीकृष्ण उनियाल मीडिया प्रभारी शाखा श्रीनगर

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर में 10 दिवसीय सरस मेले का रंगारंग आगाज: मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन