khel-mahakumbh-uttarakhandd

कल्जीखाल :  विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। खेल महाकुम्भ का शुभारंभ मुख्य अथिति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विधिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी तथा खेल महाकुंभ के सयोंजक एवं प्रधानाचार्य विजेंदर सिंह रावत ने किया। बतादें कि पहले खेल महाकुंभ 28 नवम्बर से प्रारम्भ होना था परन्तु अपरिहार्य कारणों से इसे स्थागित करना पढ़ा। जिसके बाद आज 29 नवम्बर को जीआईसी पुरियाडांग में खेल महाकुम्भ के आयोजन का शुभारम्भ किया गया। जिसमे क्षेत्र के 15 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर सीआरसी पंचाली प्रभारी प्रेम प्रकाश कुकरेती, व्पायार संघ बनेख आलम सिंह, पीटीए अध्यक्ष जसबीर रावत, पीटीआई राउमा डांगी उमेशचन्द्र, पीटीआई राइका पुरियाडांग सीएल चौधरी, विनय चौधरी, केके आर्य, अनिल चौहान, जीआईसी पुरियाडांग के प्रधानाचार्य विजेंद्र रावत, शिक्षक, अभिभावकों सहित 15 स्कूलों के करीब 200 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त देवभूमि से नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी बालम सिंह राणा ने किया।