panthya-dada-mahotsav

श्रीनगर गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक के सुमाड़ी में जन्मे जननायक पंथ्या दादा की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय स्मृति महोत्सव का आज शुक्रवार को चमराड़ा में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारम्भ हुआ। तीन दिवसीय पंथ्या दादा स्मृति महोत्सव का शुभारम्भ खिर्सू ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री द्वारा किया गया। तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि समाज से बुराईयों को हटाने लिए उत्तराखण्ड की महान विभूतियों में शामिल जननायक पंथ्या दादा के त्याग को सदैव याद रखा जायेगा। मुख्य अतिथि के रुप मे क्षेत्रीय विधायक और माननीय मंत्री डा० धनसिंह रावत के प्रतिनिधि के रुप मे समारोह में शामिल हुए मण्डल भाजपा अध्यक्ष एवं समाजसेवी गिरीश पैन्यूली ने मंत्री जी की तरफ से घोषणा करते हुए कहा कि जल्दी ही जननायक पंथ्या दादा की एक भव्य मूर्ति स्थापित होगी व एक प्रेक्षाग्रह, पन्थ्या दादा द्वार का भी आगामी मार्च में कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। अतिथियों के स्वागत में चमराड़ा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये।panthya-dada-mahotsav

तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन चमराड़ा में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल के गीतों की धूम रही। किशन महिपाल ने सयाली बम्पली…, ओ भाना रंगीली भाना…, फ्योलाड़िया तवे देखी की ओन्दू यू मन मा… पिंडर का छाला घुगुति… रानीखेता रामढोला घम घमा…आदि अपने सुपरहिट गीतों के मेले उपस्थित जनसमूह को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कल शनिवार को उत्तराखंड के एक और सुपरहिट लोक गायक चैता की चैत्वाली फेम अमित सागर साथी कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। जबकि महोत्सव के अंतिम दिन 12 जनवरी को पंथ्या दादा लोक गाथा पर आधारित नृत्यनाटिका, सम्मान समारोह व लोक गायिक पम्मी नवल अपनी प्रस्तुति देंगी। मेले मे पशुपालन, बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यान विभाग और शिक्षक अरविन्द नेगी (सहायक  अध्यापक गणित) द्वारा वुड क्राप्ट पर आधारित बनाई गई आकृतियों का स्टाल भी मेले को आकर्षक बना रहे थे। मेले में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया गया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुभाश पाण्डेय, कनिश्ठ प्रमुख भगवान सिंह, प्रधान चमराडा जीतेन्द्र धनाई, रंगकर्मी विमल बहुगुणा, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन गायत्री, बृजमोहन बहुगुणा, सत्यदेव बहुगुणा, मनोज बिष्ट, कविता देवी, मुन्नी पाण्डेय, वासुदेव बहुगुणा, सुरजीत बिष्ट, एबीवीपी के सुधीर जोशी, समाजसेवी जयबलभ्म पंत, लखपत भण्डारी, अनूप बहुगुणा, हर्षपाति मियां, भानु बिष्ट, वीरेन्द्र जोशी, प्रेमलाल पाण्डे, श्रीमती मुन्नी पाण्डे, मुकेश काला,  प्रभाकर बाबुलकर, विमल बहुगुणा, मुकेश भण्डारी, इद्रमोहन काला, महिला मंगल दल चमराड़ा, ग्राम विकास समिति चमराड़ा, आदि उपास्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

“जुग-जुग तक रालु याद सुमाड़ी कु पंथ्या दादा” के बलिदान दिवस की गाथा