नैनीताल: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) अनुराधा गर्ग को भ्रष्‍टाचार के मामले में हाईकोर्ट की संस्तुति व राज्यपाल की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार किसी जज को बर्खास्त किया गया है। 2008 की न्यायिक सेवा की अधिकारी अनुराधा को इससे पहले 2015 में हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर निलंबित कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि 2015 में हाई कोर्ट द्वारा प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टïया आरोप सही पाए जाने पर काशीपुर की एसीजेएम अनुराधा गर्ग को निलंबित किया गया था। जिसके बाद हाई कोर्ट ने आरोपों की जांच वर्तमान में हरिद्वार के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक भारती को सौंपी थी। उनके खिलाफ की गई गोपनीय जांच में उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सच पाए गए हैं। आरोपों की पुष्टि के बाद हाई कोर्ट की ओर से राज्यपाल को एसीजेएम की बर्खास्तगी की संस्तुति भेजी गई थी। राज्यपाल की मंजूरी के बाद दो दिन पहले मंगलवार को कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव व अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से निलंबित एसीजेएम को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया।