Junior-High-School-shikshak sangathan

पौड़ी गढ़वाल : शिक्षकों से बार-बार शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जमा करवाने के संबंध में आज जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन, पौड़ी गढ़वाल के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को पत्र लिखकर निम्नलिखित बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

  1. सभी शिक्षकों को नियुक्ति एवं पदोन्नति के समय ही सभी आवश्यक शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की जांच के उपरांत ही नियुक्ति प्रदान की जाती है, एवं विभाग द्वारा शिक्षकों की सेवा पंजिका एवं सेवा पत्रावाली में दस्तावेज के रूप में रखा जाता है, जिससे कि बार-बार शिक्षकों से उनकी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों को मांगने की आवश्यकता ना पड़े। लेकिन विगत दो-तीन वर्षों से लगातार विभाग द्वारा शिक्षकों के शैक्षिक एवं प्रशिक्षण पत्र मांगे जा रहे हैं। कभी एसआईटी के जांच के संबंध में एवं कभी उच्च न्यायालय के आदेश के संदर्भ में जो कि उचित नहीं है।
  2. जिला संगठन की मांग है कि इस बार शिक्षकों द्वारा दिए गए शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की पत्रावली बनाकर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में सुरक्षित रखा जाए। जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इन प्रमाण पत्रों की जांच की जाय इसके बाद भी यदि शिक्षकों से शैक्षिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों को जमा करने के लिए कहा जाता है तो संगठन इसका घोर विरोध करेगा।
  3. उपरोक्त विषयक संगठन की मांग है कि सभी शिक्षकों के शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की जांचोपरांत सही पाए जाने पर शिक्षकों को यह प्रमाण पत्र भी जारी किया जाए कि “आपकी सभी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सही पाए गए हैं एवं आपसे भविष्य में कोई भी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र नहीं मागा जाएगा” यह प्रमाण पत्र जारी करने हेतु अपने उप शिक्षा अधिकारीयों को आदेश करने की कृपा करें। मांग पत्र देने वालों में जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, जिला मंत्री मुकेश काला एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।