garhdeva-champion

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर के जीआईएंडटीआई खेल मैदान में चल रही पौड़ी जनपद के 15 विकासखंडों की शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता (गढ़देवा 2019-20) का आज शानदार समापन हो गया है। 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चली 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खिर्सू ब्लॉक ने 196 अंको के साथ ओवर आल चैम्पियनशिप हासिल की। जबकि 130 अंकों के साथ नैनीडाडा ब्लॉक रनरअप रहा। वहीँ 111 अंक के साथ थलीसैण ब्लॉक तृतीय, 103 अंको के साथ दुगड्डा चतुर्थ स्थान एवं 92 अंकों के साथ पौड़ी विकास खण्ड पांचवें स्थान पर रहा।garhdeva-2019

व्यक्तिगत चैम्पियनशिप निम्न खिलाड़ियों के नाम रही।

• सब जूनियर बालक वर्ग में आयुष भारती, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट, खिर्सू ब्लॉक 100 मीटर, 200 मीटर दौड़  एंव लम्बी कूद में प्रथम स्थान हासिल व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जीती।
• सब जूनियर बालिका वर्ग में कुमारी वंदना, राजकीय हाईस्कूल दिगोलीखाल, नैनीडाडा ब्लॉक ने लम्बी कूद, ऊची कूद एवं बाधा दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर चैम्पियनशिप जीती
• जूनियर बालक वर्ग में अर्जुन, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, खिर्सू ब्लॉक ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद में प्रथम स्थान हासिल कर चैम्पियनशिप जीती।
• जूनियर बालिका में कुमारी संजना, जनता इण्टर कालेज किनगोडीखाल, नैनीडाडा ब्लॉक ने 400 मीटर, 800 मीटर एंव 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर चैम्पियनशिप जीती।
• सीनियर बालक वर्ग में प्रभु, सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर ने 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर चैम्पियनशिप जीती।
• सीनियर बालिका वर्ग में कुमारी माधवी, आर्य इण्टर कालेज कोटद्वार, दुगड्डा ब्लॉक ने 200 मीटर, 400 मीटर एंव लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियनशिप प्राप्त की।

garhdeva-champion

आयोजन में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी एंव कोच रोटरियन प्रदीप मल्ल को भी सम्मानित किया गया। आयोजन में आज के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल के अध्यक्ष नवल किशोर जोशी, रोटरियन नरेश नौटियाल, एस एन कोठियाल, एसपी घिल्डियाल, वेतव्रत शर्मा, एसपी सुंदरियाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू, सरोप सिंह मेहरा, खेल समन्वयक कृपाल सिंह पटवाल, दलवीर सिंह शाह, जयकृत भण्डारी, दुर्गेश बर्तवाल, गजपाल सिंह नेगी, विवेक कपरवाण, रामेश्वर रावत, महिपाल सिंह लिगंवाल, मनीष कोठियाल, संध्या भण्डारी आदि उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन कमलेश जोशी, महेश गिरि, जसपाल सिंह गुसाई, राकेश मोहन कण्डारी ने संयुक्त रूप से किया। विजेता प्रतिभागी दस नवम्बर से हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। गिरीश पैन्यूली, हिमांशु अग्रवाल, अनिल गुप्ता जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े श्रीनगर निवासियों द्वारा प्रतिभागियों के सम्मान हेतु दिए गये सहयोग के लिये क्रीड़ा संयोजक मण्डल ने आभार व्यक्त किया।

खिर्सू ब्लॉक के ओवरआल चैंपियन बनने पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने खिर्सू ब्लॉक के खेल समन्वयक कृपाल पटवाल सहित सभी व्यायाम शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है।

महेश गिरि सदस्य प्रचार प्रसार समिति

यह भी पढ़ें

श्रीनगर गढ़देवा: तीसरे दिन क्रॉस कंट्री दौड़ में पौड़ी के अभिषेक, थलीसैंण की दीपा रहे प्रथम, देखें आज के परिणाम