Bank robber caught

कोटद्वार: कोटद्वार पुलिस ने पिछले दिनों जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। बैंक में चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त मण्डावली जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बैंक से 20 लाख रूपये का कर्ज ले रखा था जिसे चुकाने के लिए उसने हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर बैंक में तीन बार चोरी करने की कोशिश की हालाँकि वह तीनों बार असफल रहा। कोटद्वार जिला सहकारी बैंक में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते एसएसपी ने बताया कि बीते 16 सितम्बर की रात को जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में अकेले दीवार तोडने वाला युवक विकुल राठी पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी सफियाबाग पोस्ट मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

विकुल ने 16 सितम्बर की रात को दीवार काटने वाले कटर की मदद से स्ट्रांग रूम तोड़कर कैश चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन थक जाने के कारण वह स्ट्रांग रूम की दीवार को नहीं काट पाया और वहां रखी 2 बंदूक और कुछ पास बुक लेकर ही अपनी बाईक से अपने घर मंडावली चला गया। पुलिस ने अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को कोटद्वार-नजीबाबाद मार्ग के बीच जाफराबाद चैकी से नजीबाबाद की ओर पड़ने वाली पुलिया पर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से चोरी की दोनों बंदूकें बरामद कर ली गई हैं।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त विकुल राठी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की मंडावली के सफियाबाद गांव में खेती का काम करता है उसके पास 60 बीघा जमीन और एक वेंडिंग प्वाइंट, रेस्टोरेंट है। जो उसने किराये पर दे रखा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले उसने बैंक से 20 लाख रुपये किसान लोन लिया था जिससे उसने होटल बनाया था वो बैंक का कर्ज चुका नही पा रहा था. बैंक वाले उसे लोन चुकाने के लिए फोन कर रहे थे जिससे वो परेशान हो गया था और इसी के बाद उसने बैंक में चोरी करने का प्लान बनाया ताकि चोरी के पैसों से वह बैंक का लोन चुका सके. आऱोपी ने बताया कि वह अक्सर में यू-टूब पर हालीवुड की एक्शन मूवी देखता रहता है और एक हॉलीवुड मूवी से उसने चोरी करने का तरीका सीखा और घटना को अंजाम दिया. बैंक का एसी और स्ट्रॉंग रुम में घुसकर कैसे मशीनों को काटा जाता है यह भी उसने यू-ट्यूब से सीखा. कोटद्वार जिला सहकारी बैंक में चोरी करने की घटना की वारदात से पहले 11 व 15 सितम्बर को मंडावली स्थित एक जिला सहकारी बैंक की शाखा में दो बार चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां भी असफल रहा। इसके बाद उसने कोटद्वार आकर जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में रेकी कर वहां कैश चोरी करने का प्रयास किया, हालाँकि इस बार भी वह असफल रहा। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये की इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक जेआर जोशी, प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप सिंह नेगी, एसआई रफत अली, कमलेश शर्मा, सुनील पंवार, कांस्टेबल सुनित कुमार, सोनू कुमार, संतोष सिंह, डिम्पल सिंह, अरूण कुमार, टीकम सिंह, गजेन्द्र, कुलदीप, अरविंद, देवेन्द्र, हरीश लाल, आबिद अली, अमरजीत आदि शामिल थे।