leopard-cubs

श्रीनगर गढ़वाल: नगर पालिका श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत डांग में रविवार सुबह एक आवासीय मकान के समीप बने स्टोररूम (टिनशेड) के अन्दर एक गुलदार (तेंदुए) का शावक घुस गया। भवन स्वामी व आस-पास के लोगों ने जैसे ही गुलदार के शावक को स्टोर रूम में देखा तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसबीच गुलदार के शावक के घर के अन्दर घुसने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। लोग शावक को देखने के लिए मकान के आसपास इकठ्ठा होने लगे। करीब एक बजे  के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम को गुलदार के बच्चे को पकड़ने के लिए बड़ी मशकत करनी पड़ी। वन विभाग की टीम ने शावक को पकड कर जंगल में छोड दिया है। वन क्षेत्राधिकारी अजय लिंगवाल ने कहा कि गुलदार का शावक करीब तीन माह का है। उन्होंने लोगों से कहा कि रात को अकेले में बाहर न निकलें। गुलदार की रिहायशी इलाके में इस तरह की दस्तक से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है।