mahila-mangal-dal

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिले के कल्जीखाल विकास खंड में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ब्लॉक की 87 महिला मंगल दलों को सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन के लिए विधायक निधि से सांस्कृति सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कल्जीखाल ब्लॉक सभागार में आयोजित सामग्री वितरण कार्यक्रम में सांसद गढ़वाल ने उपस्थित महिलाओं को दुर्गा अष्टमी की बधाई देते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार की योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा महिलाओं की लिए विभिन योजनाएं चलाई जा रही हैं। मोदी सरकार ने जहाँ तीन तलाक, कश्मीर से धारा 370 हटाना जैसे महत्वपूर्ण फैलसे लिए हैं। वहीँ ग्रामीण महिलाओं के लिए उजला गैस, गरीबों के लिए जनधन योजना तथा हर घर नल में जल आदि योजनायें चलाई है।

उल्लेखनीय है कि कल्जीखाल ब्लॉक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का अपना गृह ब्लॉक भी है। आज ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक की 87 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दल की सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंगल दल डांगी के स्वागत गीत के साथ हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने कार्यक्रम में समय देने के लिए सांसद का आभार प्रगट करते हुए अपनी विधान सभा की तरफ से सांसद को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे ट्रेक के पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक में आंतरिक रेलवे स्टेशन की स्वीकृति दिलवाने के लिए सांसद का विशेष आभार प्रगट किया।mahila-mangal-dal

इस मौके पर विधयाक कोली ने कहा कि कल्जीखाल ब्लॉक के लम्बे समय बाद बौंसाल एवं बड़खोलू पुल निर्माण कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है। लेकिन कुछ लोग वेवजह पुल निर्माण पर राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही युवा मंगलदल को भी खेल सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी। आज महिलाओं को वितरण सामग्री में ढोलक, चिमटा, दो-दो दरी, बर्तन आदि वितरित की गयी। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा, द्वारीखाल के प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, सांसद प्रतिनिधि सजंय पटवाल, जिला महामंत्री भाजपा जगत किशोर बड़थ्वाल, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत, भाजपा मंडल प्रभारी नरेन्द्र रावत, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी श्रीपति लाल, उपकार्यक्रम अधिकारी सचिन भट्ट के अलावा भाजपा के समस्त मण्डल पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल भाजपा अशोक डुकलानं ने किया वही कार्यक्रम का संचालन मनोज नैथानी ने किया।

जगमोहन डांगी