old-pension-restoration-front

श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड शाखा श्रीनगर गढ़वाल के पदाधिकारियों द्वारा आज नई पेंशन योजना के विरोध में एसडीएम श्रीनगर गढ़वाल के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना की कमियों के कारण कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने की मांग की।

इस अवसर पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने एसडीएम रविन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना को समाप्त किया जाना कर्मचारी हित में नहीं है, तथा सरकार द्वारा थोपी गई नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए अन्यायपूर्ण व्यवस्था है। जिसमें प्राप्त पेंशन अत्यंत अल्प होने के कारण सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानित जीवन यापन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से शीघ्र कार्मिकों की न्यायोचित मांग पर अमल करने की अपील की। वहीँ एसडीएम ने ज्ञापन को शीघ्र ही मुख्यमंत्री तक पहुचाने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में शाखा अध्यक्ष राकेश रावत, महामंत्री मनोज भण्डारी, संयोजक श्रीकृष्ण उनियाल, संरक्षक महेश गिरि, महिला उपाध्यक्ष गौरी नैथानी, ईश्वर सिंह चौहान, विवेक पुरोहित, रा0शि0 संघ खिर्सू के अध्यक्ष मनोज काला, प्रवेश बहुगुणा, शिवम सेमवाल, अमित रावत, मंडलीय सचिव सौरभ नौटियाल आदि मौजूद रहे।