bal-pratibha-samman

श्रीनगर गढवाल : मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत तथा बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के संयोजक अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा गुरुद्वारा के सभागार में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढवाल की मेधावी छात्राओं को गोल्ड मैडल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में नगर पालिका परिषद् श्रीनगर गढवाल की सभासद कु. विनोद मैठाणी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। सम्मान समारोह में मेधावी छात्राओं के अभिभावको को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के संयोजक अखिलेश चन्द्र चमोला ने सौल ओढाकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके की। इसके बाद मेधावी छात्राओं द्वारा मन मोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि विनोद मैठाणी ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि श्री चमोला के छात्रोपयोगी कार्यक्रम बडे सराहनीय तथा अनुकरणीय हैं। अपने अध्यापन कार्य के साथ-साथ भावी पीढी को अपने निजी खर्चे पर कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें सम्मानित करना अपने आप में उत्कृष्ट पहल है। इस तरह के समारोह से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। वर्तमान समय प्रतियोगिता का है, ऐसे समय में छात्रों को अनुशासित तथा दृढ सँकल्प होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। सफलताएं प्राप्त करने के लिए मजबूत इरादों का होना बहुत ही जरुरी है।

कार्यक्रम संयोजक अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा कि बाल प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने हेतु 22 वर्षोँ से निरन्तर इस तरह के कार्य क्रम आयोजित किये जाते रहेँ हैँ। इन कार्यक्रमों के परिणाम बड़े प्रभावकारी के रूप में देखने  को मिल रहे हैं। भावी पीढी राष्ट्र की बहुमूल्य धरोहर है। इनको प्रेरित तथा प्रोत्साहित करने के लिए हमें ठोस आधार भूमि तैयार करनी चाहिए। इन्हीं से आदर्श व स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव है। इस मौके पर चमोला ने मेधावी छात्रों को महापुरुषोँ के प्ररेक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हमें संयम पूर्वक जीवन यापन करना चाहिये। जीवन में नशा तथा मोबाइल के दुरुपयोग से भी दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर चमोला ने जीवन में कभी नशा न करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इन्टर में 18वाँ स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. साक्षी रावत ने कहा कि इस तरह के आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित होने पर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के संयोजक अखिलेश चन्द्र चमोला ने जिस उत्साह के साथ मुझे सम्मानित किया है, मैं उन्हें विश्वास दिलाती हूँ कि मैं उनके विश्वास पर खरी उतरने का प्रयास करते हुए लोगों के बीच में कभी नशा न करने की अपील भी करती रहूँगी। इस अवसर पर मेधावी छात्राओं के अभिभावको ने भी बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद के संयोजक अखिलेश चन्द्र चमोला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर माँ बाप का सपना होता है कि वे  अपने बच्चों को सम्मानित होता हुआ देखें। आज हमें अपने पाल्योँ की उपलब्धि पर खुशी हो रही है। सम्मानित होने वाली छात्राओं में कु. साक्षी रावत 92 प्रतिशत, कु. सना प्रवीन 84 प्रतिशत, कु. अम्बिका 75 प्रतिशत रही। सम्मानित होने पर मेधावी छात्राओं के चेहरे खिल उठे।