cm-cabinet-meeting-in-pauri

पौड़ी व अन्य पर्वतीय जिलों की दशा संवारने के लिए सरकार ने निम्न फैसले लिए हैं:

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर जिला मुख्यालय पौड़ी में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में पहली बार हो रही प्रदेश मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसके अंतर्गत पौड़ी में ₹200 करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का विकास होगा। इससे पार्कों का जीर्णोद्धार, रोपवे निर्माण, माल रोड़ का जीर्णोद्धार, खिर्सू, सतपुली में विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएंगी। 70 लाख लीटर जलधारण क्षमता वाली ल्वाली झील से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वाटर स्पोर्ट्स के साथ यहां पीने के पानी की बैकअप व्यवस्था भी हो सकेगी।

पौड़ी के विकास के लिए फैसले:

देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर, देवाल के लक्ष्मण मंदिर व फलस्वाड़ी स्थित माता सीता मंदिर को सीता माता सर्किट के तौर पर विकसित किया जाएगा।

पिंक सिटी जयपुर की तर्ज पर पौड़ी में इमारतों को एक रंग व पहाड़ी स्थापत्य कला में रखने का प्रयास किया जाएगा

देवाल में NCC एकेडमी में हर साल 35-40 हजार युवा ट्रेनिंग ले सकेंगे।

70 लाख लीटर जलधारण क्षमता वाली ल्वाली झील से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वाटर स्पोर्ट्स के साथ यहां पीने के पानी की बैकअप व्यवस्था भी हो सकेगी।

पर्यटन के विकास का खाका:

साहसिक गतिविधियों के लिए प्रदेश में अलग निदेशालय बनेगा सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक खर्चीले पर्यटक राज्य में आएं, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के साथ अच्छी आमदनी हो।

पिथौरागढ़ में देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनेगा।

पिथौरागढ़ में देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनेगा। यहां 50 हेक्टेयर में ट्यूलिप गार्डन बनाया जाएगा। लोग साल के 8 महीने यहाँ ट्यूलिप देखने आ सकेंगे। पिथौरागढ़ हवाई पट्टी का विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। टिहरी में सी-प्लेन के लिए 3 जुलाई को एमओयू होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें

“डाली लगावा बेटी बचावा” नवजात कन्याओं के नाम पर सीएम ने लगाए पौधे, माताएं करेंगी पौधों की देखभाल