paragliding-at-nayarghati-satpuli

सतपुली : नायरघाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने की जिलाधिकारी पौडी की पहल धीरे धीरे रंग ला रही है। सब कुछ ठीक रहा तो पौड़ी ज़िले की नयारघाटी में साहसिक पर्यटन रोजगार का एक मजबूत आयाम बन जाएगा। पर्यटकों से ओझल इस सुंदर स्थल पर साहसिक खेलों का रोमांच देखते ही बनेगा। साथ ही स्थानीय लोगो के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे।

स्थानीय युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से बिलखेत से चार अक्टूबर को दो युवती व छ युवक की टीम को ग्यारह दिवसीय पैराग्लाइडिंग  ट्रेनिंग के लिए हिमाचल कांगड़ा भेजा गया। जहाँ पर इनको पैराग्लाइडिंग के सभी गुर सिखाए जा रहे है।

आज बिलखेत की सरिता और ग्राम ओडल की सपना ने पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के दौरान एक सफल उड़ान भरी उड़ान के बाद दोनों काफी उत्साहित दिखे। ये दोनों बालिका पौडी जिले की पहली व संभवत प्रदेश की पहली महिला पैरागलिडिंग पाइलेट होगी। पैराग्लाइडिंग की सफल ट्रेनिंग के बाद इन सभी के पास अपना रोजगार होगा।

पिछले कई महीनो से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नायरघाटी क्षेत्र में कयाकिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरा मोटर्स आदि के ट्रॉयल चल रहे है।  पौडी जिले के नायरघाटी क्षेत्र में साहसिक पर्यटन का हब बनने से यहाँ के स्थानीय लोगों के रोजगार में बढ़ावा होगा साथ ही उनके आय के साधन बढेंगे जिसमें होटल और ट्रांसपोर्ट के व्यवसायियों को बड़ा लाभ  मिलेगा।

पौडी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा की पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग पर हिमांचल गयी टीम के लौटने के बाद इन्हें हिमालयन ऐरोस्पोर्ट्स एसोसिएसन में एडवांस ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा। जिला योजना में साहसिक पर्यटन के लिए विशेष बजट रखा गया है जिससे पौडी जिले में 20 पैरागलिडिंग पाइलेट बनाये जायेंगे जिसमें एक पाइलेट पर करीब पचास हजार का खर्चा आएगा। ये दोनों बालिका पौडी जिले की पहली व संभवत प्रदेश की पहली महिला पैरागलिडिंग पाइलेट होगी।

नायरघाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवम्बर माह में नायरघाटी में होगा एडवेंचर फेस्टिवल 

नायरघाटी में एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाओं को तलासने के लिए लगातार कयाकिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरा मोटर्स आदि के ट्रॉयल कर उनकी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। नायरघाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सतपुली में बासा की तर्ज पर गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पर्यटकों को एंगलिंग भी करायी जायेगी।

जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी के एस नेगी ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के लिए हमारे जिले के युवक युवतियों में विशेष उत्साह दिख रहा है और पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। हमारा मुख्य उद्देश्य युवाओं को साहसिक पर्यटन से जोड़ने के साथ उनको रोजगार से जोड़ना है। पैराग्लाइडिंग में युवतियो का प्रतिभाग करना हमारे लिए अच्छा संकेत है जिससे कि महिलाओं को एडवेंचर ट्रेनिंग देने के लिए महिला अच्छे से ट्रेनिंग करवा सकेंगी।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’