Pauri youth dies in Delhi violence

पौड़ी गढ़वाल : राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में बीते दिनों हुई हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 250 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इसीबीच इस हिंसा में पौड़ी जिले की तहसील चाकीसैंण के गांव रोखड़ा के एक 20 वर्षीय युवक की भी मौत की खबर आ रही है। जबकि उसका दोस्त श्याम सिंह अस्पताल में भर्ती है। प्राप्त सूचना के मुताबिक पौड़ी जनपद के पैठाणी तहसील के अंतर्गत ढाईज्यूली पट़्टी स्थित रोखड़ा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय दलबीर सिंह की दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मौत हो गई। दलबीर की मौत की सूचना कल यानी 26 फरवरी को पड़ोसी गांव ईणा के उसके साथी श्याम सिंह ने दी। श्याम सिंह व दलबीर सिंह साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि दलबीर दिल्ली में एक बेकरी में काम करता था। श्याम सिंह ने ग्रामीणों को फोन पर जानकारी दी कि दंगाइयों ने दिलबर पर 24 फरवरी को उस समय हमला किया जब वह गोदाम में सो रहा था। दंगाइयों ने गोदाम पर भी आग लगा दी थी। गोदाम को आग के हवाले कर देने से वह भी आग की चपेट में आ गया। सोशल मीडिया में इस संबंध में वायरल हुए संदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने भी इसकी पड़ताल की।

मृतक दलबीर के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दिलवर के पिता खेती-बाड़ी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते है। घर पर मां, एक बहन और भाई है। दिलबर का शव अभी तक परिजनों को नहीं मिल पाया है। एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने युवक की मौत की पुष्टि की है। मृतक के चाचा व जीजा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।