environment-day

देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज बिगुल सामाजिक, साहित्यिक एवम् सांस्कृतिक संस्था के सदस्यों ने कारगी क्षेत्र के देवरिषि एंक्लेव आदि क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु एक जनचेतना रैली का आयोजन किया।environment-day

इस अवसर पर बिगुल संस्था के सदस्यों ने लोगो का आह्वान किया कि वे अपने घरों के आसपास नालियों को स्वच्छ रखें, जैविक एवम् अजैविक कूड़ा कूड़ेदानों में ही डालें व उसे नष्ट कर दें ताकि उस गंदगी में मच्छर न पनपे। सदस्यों ने लोगों से कहा कि वे अपने घरों के आसपास खाली पड़े प्लॉटों में कूड़ा कदापि न फेंके। सदस्यों ने दून को स्वच्छ व हरा भरा बनाने के लिए सभी से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।environment-day

इस अवसर पर रैली में संस्थापक मंजुला तिवारी, पीआर ढौंढियाल, सुनीता देवी, सीमा नैथानी, दिव्या, शुभम, के ऐस कलूडा, महिपाल भंडारी, बबली सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।