pritam-bhartwan

श्रीनगर गढ़वाल: ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखण्ड के प्रख्यात लोक गायक, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की जागरों की धूम रही। बुधवार को प्रसिद्द कमलेश्वर महादेव मंदिर मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रीतम भरतवाण ने अपने लोक गीतों एवं जागरों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रीतम एवं साथी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान उभरती हुई लोक गायिका मीना बोरा ने भी उनका भरपूर साथ दिया। जैसे ही प्रीतम भरतवाण अपना सुपरहिट लोकगीत सरूली मेरू जिया लगिगे.. को गाना शुरू किया सभी दर्शक खड़े होकर नाचने- झूमने लगे।

कमलेश्वर मंदिर मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एवं कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पूरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र रावत, अतर सिंह असवाल, गिरीश पैन्यूली, मोहन लाल जैन, एसडीएम माया दत्त जोशी उपस्थित रहे।

170 से अधिक निःसंतान दम्पतियों ने किया खड़ दीया पूजन

khad-diya-poojan

बैकुंठ चतुर्दशी के पावन पर्व पर श्रीनगर के प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर में देशभर से पहुंचे करीब 170 से अधिक निसंतान दम्पतियों ने बुधवार शाम को खड़ दीया पूजन शुरू किया। निसंतान दम्पतियों ने हाथ में जलता हुआ दिया लेकर रातभर भगवान भोलेनाथ की पूजा की। ब्रह्म मुहूर्त में अलकनंदा नदी में स्नान के बाद महंत आशुतोष पूरी से पुत्र प्राप्ति की आषीर्वाद लेकर निःसंतान दंपति अपने घरों को लौट गये है।

 मेले के दौरान आयोजित शिशु प्रदर्शनी में आदविक, गौरी व रुदांश बने विजेता

chield-competition

जीएनटीआई मैदान में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेले में दूसरे दिन शिशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। तीन वर्गों में आयोजित शिशु प्रतियोगिता में पहले वर्ग में छः माह से लेकर डेढ़ वर्ष, दूसरे वर्ग में डेढ़ वर्ष से तीन वर्ष तथा तीसरे वर्ग में तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों को रखा गया। छः माह से डेढ़ वर्ष, आयु वर्ग में प्रथम स्थान आदविक नेगी पु़त्र उत्तम सिंह नेगी द्वितीय नायरा रावल पुत्री प्रदीप रावल, तृतीय अदविका थपलियाल पुत्री संदीप थपलियाल रही। डेढ से तीन आयु वर्ग में गौरी पंत पुत्री विकास पंत, वान्या नेगी पुत्री रंजन नेगी, अग्रिया भटट पुत्री मुकेश भटट। तथा तीन से पांच आयु वर्ग में प्रथम रुद्रांश पुत्र सुनील, द्वितीय प्रद्युमन उनियाल पुत्र श्रीकृष्ण उनियाल, तृतीय मिष्ठी पुत्री संजीव विजेता रहे। शिशु प्रदर्शनी में निर्णाक की भूमिका डॉ. मंजू राणा व कार्यक्रम का संचालन अंजना डोभाल द्वारा किया गया।