shikshak-sangh

श्रीनगर गढ़वाल:  सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर के सभागार में रविवार को जिला पौड़ी, टिहरी, चमोली एवं रुद्रप्रयाग से आए आम शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें राजकीय शिक्षक संघ की वर्तमान दशा एवं दिशा पर मंथन के साथ ही आगामी प्रांतीय चुनाव हेतु प्रत्याशी पर विचार विमर्श हुआ. सर्व समिति से प्रांतीय महामंत्री पद हेतु शिव सिंह नेगी (वर्तमान मंडलीय संरक्षक) के नाम पर प्रस्ताव पारित किया गया. जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. बैठक का प्रमुख उद्देश्य संगठन की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ कर आम शिक्षकों का विश्वास संगठन पर बनाए रखना था. क्योंकि वर्तमान कार्यकारिणी के निराशाजनक प्रदर्शन से आम शिक्षकों में संगठन के प्रति नकारात्मक भाव उत्पन्न हो रहे हैं. साथ ही बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि संगठन की मजबूती के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति एवं सांगठनिक क्षमता के प्रत्याशी का चयन किया जाए. पूर्व जिला मंत्री रुद्रप्रयाग कुलदीप कंडारी ने कहा कि वर्तमान में संगठन की स्थिति देखते हुए शिव सिंह नेगी प्रांतीय महामंत्री हेतु सर्वथा उपयुक्त हैं. इनका समर्थन दोनों मंडलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं और चंद्रमोहन रावत ने करते हुए कहा कि नेगी प्रांतीय महामंत्री बने क्योंकि प्रांतीय महामंत्री कि संगठन की धुरी होता है. जिसकी कार्यशैली पर पूरा संगठन कार्य करता है. पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता जगपाल चौहान ने भी उनका समर्थन किया. राजकीय शिक्षक संघ के कीर्ति नगर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सेमवाल ने भी शिव सिंह नेगी से कहा कि वह आग्रह स्वीकार करें. पूर्वमंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पूर्वप्रांतीय मंत्री नंदन सिंह नयाल के बाद शिव सिंह नेगी ही इस पद के लिए सुयोग्य प्रत्याशी हैं. शिक्षक टीपी डिमरी ने नेगी को कुशल सांगठनिक क्षमता एवं सबको साथ लेने वाला प्रत्याशी बताया. पूर्व मंडलीय कोषाध्यक्ष कांडपाल ने कहा कि नेगी ब्लॉक से लेकर मंडलीय मंत्री तक सभी पदों पर कार्य कर चुके हैं. जिसका लाभ संगठन को मिलेगा. पूर्व संगठन मंत्री रविंद्र रावत ने नेगी को सौम्य एवं शासनादेशों का जानकार बताया. शिक्षक मोहन चंद्र बर्त्वाल, भरत मणि नैथानी, भरत बुटोला, कमलेश बलूनी, शैलेश तिवारी आदि ने भी विचार व्यक्त किए. बैठक में उपस्थित शिक्षकों से मण्डलीय संरक्षक शिव सिंह नेगी ने कहा कि मेरे शिक्षक जीवन के 25 वर्ष संगठन के लिए समर्पित रहें और आगे का सेवाकाल भी में संगठन को देने को तैयार हूं. संगठनीय जीवन में कुछ भी व्यक्तिगत नहीं होता है. इससे पहले मैं आप लोगों के सहयोग से अनेक पदों पर कार्य कर चुका हूं और प्रांतीय मंत्री आप का आग्रह सहर्ष स्वीकार करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि संगठन की छवि निखारने हेतु दृढ़ता पूर्वक कार्य करूंगा. अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रवेश चमोली ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए शिव सिंह नेगी की प्रांतीय मंत्री पद पर दावेदारी बहुत आवश्यक है.

इस अवसर पर दलबीर सिंह बिष्ट, दिवाकर कुकरेती, कुंजबिहारी सकलानी, महावीर कंडारी, मनोहर नेगी, जसपाल चौहान, संदीप रावत, राजेंद्र घिल्डियाल, अरविंद काला, वेद प्रकाश सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे, बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडलीय संयुक्त मंत्री प्रवेश चमोली तथा संचालन कीर्ति नगर ब्लॉक मंत्री महेंद्र बंगवाल ने किया.