republic-day-celebration

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में 71 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8:30 बजे गगनचुंबी राष्ट्रीय नारों के साथ टाउनशिप में ऐतिहासिक प्रभात फेरी निकाली गई। ठीक 9:30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया।

एनसीसी का मार्च पास्ट हुआ छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओपी जोशी ने कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति हमेशा वफादार रहना चाहिए और जब छात्र जीवन से ही देश के प्रति वफादार रहने की आदत पड़ जाती है तो फिर जीवन पर्यंत वह आदत बनी रहती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि नए नए शोध करके देश को समर्पित करें।

समस्त कार्यक्रमों का संचालन करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि सभी धर्मों में राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। इसलिए हमें सबसे पहले राष्ट्रीय धर्म का पालन करना चाहिए। जहां हम अधिकारों की बात करते हैं वहां हमें पहले राष्ट्र के प्रत्येक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए तभी हमारा देश पुनः विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।

संगीत शिक्षिका मोनिका रौतेला द्वारा तैयार की गई छात्र छात्राओं की टीमों ने राष्ट्रभक्ति एवं देश के विभिन्न राज्यों से संबंधित विभिन्न धर्मों पर आधारित कविता कहानी चुटकुले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी मौके पर अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार पीटीए सचिव हेतराम विद्यार्थी रमाशंकर विश्वकर्मा विजय पाल सिंह कैप्टन सुशील रावत मीना शर्मा इंदु नेगी लता अरोड़ा सरोज लोचन रश्मि सजवान ललित जोशी सुशील सैनी हरेंद्र राणा संजय ध्यानी श्यामसुंदर बीपी सती अनिल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनता उपस्थित थे।