Scientist of the Year dr. hemant kumar pandey uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित लैब में तैनात डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार पांडेय को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने द साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। डॉ. हेमंत कुमार पांडेय ने हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली जड़ी-बूटियों का अध्ययन करने के बाद सफेद दाग यानी ल्यूकोडर्मा (Leukoderma) की दवा ल्यूकोस्किन को इजाद किया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पांडेय पिछले 25 साल से हिमालय क्षेत्र में उपलब्ध जड़ी-बूटियों पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने असाध्य समझे जाने वाले रोग जैसे ल्यूकोडर्मा और एक्जिमा की कारगर हर्बल औषधि तैयार की है। ल्यूकोस्किन नामक दवा से अब तक डेढ़ लाख से भी अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं यह इम्युनिटी बूस्टर के तौर पर काफी कारगर साबित हुई है। इसके अलावा दांत दर्द निवारक औषधि एंटी यूवी रेडिएशन क्रीम हर्बल हेल्थ सप्लीमेंट तथा शरीर की रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने वाले हर्बल उत्पाद भी तैयार किए हैं।