SDM stops use of Pokeland and JCB in mining

सतपुली : नयार नदी में मत्स्य हैचरी की निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार के लिए किए जा रहे खनन में मशीनों के इस्तेमाल को उप जिलाकारी सतपुली संदीप कुमार ने रोक दिया। मंगलवार को एक शिकायत मिलने के बाद बुधवार को पीएमजीएसवाई, खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त निरीक्षण टीम के साथ मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग और संबंधित ठेकेदार से निर्माणाधीन दीवार के लिए किए जा रहे नयार नदी पर खनन में पोकलैंड जेसीबी और डंपर के इस्तेमाल की परमिशन मांगी। तो अधिकारी एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा बताया गया कि इसके लिए परमिशन की कार्यवाही गतिमान है। उप जिलाधिकारी ने परमिशन मिलने तक किसी भी सूरत में मशीनों से खनन न करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार को दिए।  मत्स्य हैचरी उखलेत की सुरक्षा दीवार का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है। विभाग एवं संबंधित ठेकेदार का दुस्साहस देखिए कि बिना परमिशन के ही सुरक्षा दीवार के लिए पोकलैंड, जेसीबी और डंपर से धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है।

उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि मशीनों का प्रयोग करने की परमिशन संबंधित विभाग या ठेकेदार के पास नहीं थी। उनके द्वारा मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा था। कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार को मशीनों की परमिशन मिलने तक किसी भी हालत में इनका प्रयोग न करने की कड़ी चेतावनी दी गई है।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र