govt digree college navakhaal

राजकीय महाविद्यालय पोखाल (टिहरी गढ़वाल) में उच्च शिक्षा में नवाचार एवं गुणवत्ता उन्नयन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत से की गयी। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत का गान किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शक्ति लाल शाह उपस्थित हुए। साथ ही ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बासुमति घानाता विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उच्च शिक्षा उप निदेशक प्रो. डी.सी. नैनवाल द्वारा छात्र छात्रों को संबोधित किया।

प्राचार्या प्रोफेसर सविता गैरोंला ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कॉलेज में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने, कक्षा में नियमित उपस्थित होने, डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने, पर्यावरण संरक्षण, क्लीन कैम्पस ग्रीन कैम्पस, महिला शिक्षा की आवश्यकता, खेलकूद गतिविधियों इत्यादि में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात प्रोफेसर सविता गैरोंला द्वारा महाविद्यालय के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गयी। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. संदीप कुमार के द्वारा महाविद्यालय मे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व गुणवत्ता उन्नयन के सम्बन्ध मे किए जा रहे प्रयासों, गतिविधियों व विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। सहायक प्राध्यापक डॉ. अंधरूती शाह द्वारा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (NAAC), आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (IQAC) के बारे में जानकारी प्रदान की गई। वहीँ डॉ. संदीप भट्ट ने आयुष्मान भारत योजना, कौशल विकास योजना व कैरियर काउंसलिंग के बारे में अपना वक्तव्य दिया। संगोष्ठी के दौरान कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संदीप भट्ट, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. बी.आर. बद्री, डॉ. दिनेश नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष रणधीर सिंह, महासचिव अरविंद राणा एवं कॉलेज के कर्मचारिगण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।