badrinath-kedarnath-mandir

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है श्री बद्रीनाथ धाम का संक्षिप्त परिचय उत्तराखंड राज्य के सीमांत जनपद चमोली में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम को स्कंद पुराण में भू-बैकुंठ कहा गया है तथा चारों युगों में यथा सतयुग में मुक्तिप्रदा त्रैतां में योगसिद्ध द्वापर में विशाला तीर्थ एवं कलयुग में बद्रिकाश्रम के नाम से जाना जाता है

    बहूनि संति: तीर्थानी दिविभूमौ रसासु च
बद्री सद्रशं तीर्थ न भूतो न भविष्यति

 श्री केदारनाथ जी का संक्षिप्त परिचय उत्तराखंड प्रदेश के सीमांत जनपद रुद्रप्रयाग की उत्तरी भाग में हिमाच्छादित पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य भारत की 12 ज्योतिर्लिंगों में श्री केदारनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम से विख्यात है हिमालय में विराजमान होने के कारण अन्य ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ है

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में देश विदेश से आने वाली सभी श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था हेतु सदैव प्रतिबद्ध है श्रद्धालुओं की जानकारी हेतु मंदिर समिति की ओर से आवश्यक सूचना निम्नवत उपलब्ध है

  1. 1. श्री बद्री विशाल जी के दर्शन /पूजा शीतकाल में योगध्यान बद्री, पांडुकेश्वर व श्री नरसिंह मंदिर, जोशीमठ में तथा श्री केदारनाथ जी के दर्शन /पूजा शीतकाल में श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में की जाती है तीर्थयात्री इन मंदिरों में आकर शीतकालीन पूजा /दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त करें
  2. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.badarikedar.org द्वारा श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ मंदिर, पंच बद्री, पंच केदार की जानकारी एवं पहुंच के मार्ग, तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की अभिरुचि से संबंधित ऑनलाइन पूजा /दान बुकिंग तथा उनकी दरें एवं अन्य भी बहुत सी जानकारियां तीर्थयात्री घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं

3 श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ पुरी को प्रदूषण से मुक्त रखने के क्रम में सभी तीर्थयात्रियों को भगवान का निर्माल्य चंदन, प्रसाद हैंडमेड पेपर बॉक्स, कपड़े की थैलियों आंखों में वितरित किया जाता है

4 श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्रा मार्गों के विभिन्न पड़ावों पर स्थित विश्रामगृहों में श्रद्धालुओं को न्यूनतम दरों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध है

5 तीर्थ यात्रियों की श्रद्धा, सहयोग एवं उनके द्वारा दी गई दान राशि से 47 अधीनस्थ मंदिरों की पूजा-अर्चना, जीर्णोद्धार, सौंदर्यकरण तीर्थ यात्रियों की आवासीय व्यवस्था हेतु धर्मशालाओं का निर्माण नि:शुल्क भंडारे के आयोजन के साथ-साथ चार संस्कृत महाविद्यालयों एवं एक आयुर्वेदिक फार्मेसी का भी संचालन समिति की ओर से किया जाता है विभिन्न जनपयोगी एवं धार्मिक महत्व के कार्यों का संचालन निरंतर गतिमान है वर्तमान में जोशीमठ जनपद चमोली में अति पौराणिक नरसिंह मंदिर जो कि अति जीर्ण-शीर्ण हो गया था का पुर्ननिर्माण वृहद स्तर पर प्रगति पर है

समस्त सनातनी हिन्दुओ से अनुरोध है कि यथाशक्ति उपरोक्त पुनीत महायज्ञ कार्यों में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे दान दी गई राशि 80 जी से कर मुक्त है

मुख्यकार्याधिकारी                                                                           अध्यक्ष

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति

बद्रीनाथ-01331-222204 जोशीमठ-01389 ऋषिकेश-0135-2430261 उखीमठ-01364-284228  देहरादून-0135-2741600

वेबसाइट :- www.badarikedar.org, ई-मेल :- admin@badarikedar.org