vaikunth-chaturdashi-ritu-pathak

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर के जीआईएनटीआई मैदान में आयोजित 10 दिवसीय बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। मंगलवार को बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले की आखिरी शाम अपने सुरों का जादू बिखेरने जीआईएनटीआई मैदान पहुंची बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रितु पाठक ने अपनी मदमस्त आवाज में एक के बाद एक गानों पर परफॉर्मेंस दी। इंडियन आइडल जैसे रियलिटी टीवी शो से गायिकी के क्षेत्र में पहचान बनाने वाली बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रितु पाठक ने अपनी दिलकश आवाज का जादू बिखेरते हुए श्रीनगर के युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले अंतिम कार्यक्रम में रितु पाठक ने अपने सुपरहिट गीत जलेबी बाई, पप्पा जाग जायेगा, छान के मोहल्ला सारा सिनेमा देखे मम्मा जैसे एक से बढ़कर एक हिट गीत पेशकर दर्शकों को मदमस्त कर दिया। रितु की जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ ही बैकुण्ठ चतुर्दशी का सफल समापन हो गया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन अवसर पर श्रीनगर की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। श्रीनगर कोतवाल एनएस बिष्ट को सर्वेश्रेष्ठ मेला प्रभारी पुलिस, जबकि एसएसआई विनय कुमार को सर्वेश्रेष्ठ मेला पुलिस कर्मी के सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा श्रीनगर क्षेत्र के पांच मेधावी छात्रों निखिल पंवार, आयुष भट्ट, अमन नौटियाल, निकिता राणा, ज्योति भारती को लैपटॉप भेंट कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही मेले में विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों तथा एनसीसी के पांच कैडेट्स सचिन कमलेश नेगी, गिरीश भट्ट, मुकेश कुंवर, संदीप सिंह, प्रकाश सिंह को भी जिलाधिकारी रजत प्लेट से सम्मानित किया गया। इसके अलावा नीती माणा महिला कीर्तन मंडली को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ सामूहिक परेड का खिताब सेंट थेरेसास स्कूल श्रीनगर के नाम रहा। जिन्हें 25 हजार रूपए नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाडी ने मेले के आयोजन में योगदान देने वाले सभी लोगों से साथ-साथ उपस्थित जनता का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।