hansi-prahari

हरिद्वार : भीख मांगकर अपने और अपने 6 साल के बेटे का पेट पालने पर मजबूर कुमाऊं विश्वविद्यालय से डबल एमए पास अल्मोड़ा की हंसी प्रहरी की दुखभरी दास्तान मीडिया में आने के बाद आज राज्य मंत्री रेखा आर्य उनसे मिलने हरिद्वार पहुंचीं।

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने हंसी प्रहरी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि मंत्री रेखा आर्य हंसी प्रहरी के लिए हरिद्वार बाल विकास कार्यालय में नौकरी और स्थाई निवास का प्रस्ताव भी दिया है।

बता दें कि हंसी प्रहरी अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक स्थित ग्राम रणखिला गांव की रहने वाली वह महिला है, जो कुमाऊं विश्वविद्यालय से दो-दो विषयों (अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान) में एमए पास होने के साथ ही विश्वविद्यालय की वाइस प्रेसीडेंट भी रह चुकी है। यही नहीं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली हंसी उत्तराखंड राज्य बनने के बाद 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में सोमेश्वर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। परन्तु इन सबके बाद भी आज उसे हरिद्वार की सड़कों पर भीख मांगकर अपना और अपने बच्चे का पेट पालना पड़ा रहा है।

हंसी प्रहरी की भीख मांगने की खबर सोमवार को मीडिया में आने के बाद आज प्रदेश की राज्य मंत्री रेखा आर्य ने हंसी से मुलाकात कर उन्हें समाज कल्याण विभाग में नौकरी देने की बात कही। साथ ही कहा कि नौकरी से पहले हंसी की काउंसिलिंग की जाएगी। जिस पर हंसी ने मंत्री से इस बारे में सोचने के लिए एक दिन का समय मांगा। हंसी ने कहा कि वह अल्मोड़ा या देहरादून नहीं जाना चाहती हैं। वह हरिद्वार में रहना चाहती हैं। फिलहाल हंसी के रहने की व्यवस्था की जाएगी।

हंसी से मुलाकात के बाद राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हरिद्वार में मुश्किल हालातो में गुजर बसर कर रहीं मेरी विधानसभा क्षेत्र की हंसी प्रहरी से मुलाकात कर उनके दर्द को सुन साझा किया, और सरकार एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा नारी निकेतन में रहने की व्यवस्था, शिशु सदन में उनके बच्चे की शिक्षा व नौकरी के लिए मैंने प्रस्ताव दिया है। जिसमे हंसी ने समय लेकर विचार कर अपना निर्णय बताने के लिए कहा है। उम्मीद है कि हंसी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगी।

यह भी पढ़ें:

कुमाऊं यूनिवर्सिटी से डबल एमए कर चुकी यह महिला 6 साल के बेटे के साथ हरिद्वार में भीख मांग रही है