employees-strike

श्रीनगर गढ़वाल: प्रमोशन में आरक्षण ख़त्म करने की मांग को लेकर बीते 2 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर इकाई के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन आज लगातार 16वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को जनरल ओबीसी कर्मचारियों के आन्दोलन को मजबूती देने के लिए भाजपा मण्डल अध्यक्ष गिरिश पैन्यूली ने धरना स्थल तहसील श्रीनगर पहुंचे। धरना स्थल पहुंचकर उन्होंने कहा कि सरकार को विभागीय पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था समाप्त कर, पदोन्नति में माननीय न्यायालय के फैसले का पालन करना चाहिये। उनके साथ भाजपा नेता दिनेश चमोली, राहुल बिष्ट ने भी हडताली कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया।

employees-strike

मंगलवार को आयोजन की अध्यक्षता जल निगम के जिला अध्यक्ष बृज मोहन बर्तवाल ने की। वहीँ धरने को सुदेश जुगराण, राकेश रावत, योगेश्वर प्रसाद डिमरी, मनोज भण्डारी, नरेन्द्र सिंह  राणा, नागेश्वर नौडियाल देवानंद बहुगुणा, रघुवीर सिंह रमोला, शंकर कैन्थुला, प्रवेश चमोली, सौरभ नौटियाल, वंदना भण्डारी, पूजा नेगी, गौरी नैथानी, नीलम काला, शिव सिंह नेगी, शशि देवी रमोला, दिव्या पुरोहित, हरीश पाण्डे, राकेश सेमवाल, आशा राम पुरी, अनिल सैधवाल, सोनम रावत, नरेन्द्र बिष्ट, जगपाल सिंह गुसाई, शिव प्रसाद नौटियाल, मकुन्दा देवी, दशमी देवी, लक्ष्मी रावत आदि ने सम्बोधित किया। आंदोलन में करोना वाइरस से बचाव की जानकारी साझा करते हुए इस वायरस से बचाव के इंतजाम धरना स्थल पर किये गए. भानु कुंवर एवं राकेश रावत द्वारा आंदोलनकारियों को समय समय पर करोना वायरस के बचाव हेतु सैनेटाइज किया गया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्रीकृष्ण उनियाल ने बताया कि आंदोलन में सामाजिक क्षेत्रों से भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि श्रीमती मंजु प्रताप कुंवर एवं श्रीमती अनिता रावत द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

सतपुली में जनरल ओबीसी कर्मचारियों की कार्यकारिणी का गठन, कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी