samgra-shiksha-abhiyaan

श्रीनगर गढ़वाल : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के खगोलीय भौतिक विभाग में अंतरिक्ष संबंधी तथा पुरातत्व विभाग में उत्तराखंड के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों को देखा तथा समझा. प्रधानाचार्य इंदर सिंह मेवाड़ ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने विज्ञान शिक्षिका श्रीमती वंदना रावत एवं प्रवक्ता शरद रावत के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण कर उपयोगी जानकारी हासिल की.

भौतिक विज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ. सुभ्रा काला ने छात्र-छात्राओं के सम्मुख तारामंडल का सजीव प्रस्तुतीकरण किया तथा सभी ग्रहों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बच्चों द्वारा जिज्ञासा पूर्वक प्रश्न पूछने पर विस्तृत से समझाया कि आकाशगंगा क्या है, सूर्य पर मौजूद धब्बे क्या है, सप्त ऋषि तारामंडल अपनी स्थिति क्यों नहीं बदलता. विभाग की शोध छात्राओं ने विद्यार्थियों को सूर्यग्रहण भी दिखाया. नक्षत्रालय को पहली बार देखकर छात्र-छात्राएं अत्यधिक प्रसन्न नजर आए.samgra-shiksha-abhiyaan

इसके बाद इतिहास व पुरातत्व विभाग के संग्रहालय जाकर छात्र-छात्राओं ने जानकारी प्राप्त की. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने इतिहास व पुरातत्व विभाग के संग्रहालय जाकर जानकारी प्राप्त की. विभाग प्रभारी इतिहास एवं पुरातत्व ने पुरातात्विक वस्तुओं के बारे में जानकारी दी. जिनमें चौरास सुपणा, नैथाणा, चमोली के मोरध्वज, लाल ढाग से प्राप्त सिक्के, मिट्टी के बर्तन, लोहे के औजार, पुराने समय की सौंदर्य प्रसाधन, प्राचीन काल के शवदाह ग्रह, गुफाएं, पहाड़ों पर बनी चित्रकारियां आदि सम्मिलित हैं शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए डॉ. सुभ्रा काला (सहायक प्रोफ़ेसर भौतिकी) तथा इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया.