उत्तराखंड: अचानक आई तेज बारिश से गदेरे में बही महिला, खोजबीन जारी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के सारी गांव मे अचानक आई तेज बारिश और ओलावृष्टि से गदेरे उफान पर आ गए हैं। शनिवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से ऊफान पर आए सारी गांव के बीच बहने वाले गदेरे में एक 35 वर्षीय महिला बह गई। महिला की खोजबीन के लिए पूरा गांव जुट गया है, लेकिन महिला कोई अता पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम पंचायत सारी गांव में दोपहर तीन बजे के करीब अचानक भारी बारिश और ओलावृष्टि होने लगी। बारिश इतनी तेज थी कि बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। गांव के पास का सूखा पड़ा रावल गदेरा अपने उफान पर बहने लगा। इसी बीच गदेरे के किनारे मनरेगा का कार्य कर रही जसोदा देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह उम्र 35 अचानक बाढ़ की चपेट में आ गई और पानी की तेज धाराओं में लापता हो गई। सूचना मिलने पर खोजबीन के लिए पूरा गांव जुट गया मगर महिला का कोई पता नहीं चल पाया। घटना कीसूचना मिलने पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक, डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। देर सायं तक महिला की खोजबीन जारी थी।