Atal Bihari Vajpayee Memorial Award

श्रीनगर गढ़वाल : विकासखन्ड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी में हिन्दी अध्यापक तथा शिक्षा विभाग जनपद पौडी गढवाल में नशा उन्मूलन प्रभारी के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को जीवी प्रकाशन जालंधर द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान से नवाजा गया। शिक्षक चमोला को अखिल भारतीय राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सम्पादक डॉ. मधुसूदन तूली द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया। चमोला को सम्मानित करते हुए डॉ. मधुसूदन तूली ने कहा कि चमोला द्वारा हिन्दी साहित्य की अमूल्य सेवा करने के साथ ही भावी पीढ़ी के मार्ग दर्शन करने के लिए निरंतर प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन किया जा रहा है, जो अपने आप में उत्कृष्ट तथा सराहनीय प्रयास है। हमारे प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य इस तरह के कार्य करने वालों की खोज करके उन्हें सम्मानित करके प्रोत्साहित करना है। जिससे वे अपने कार्य में अग्रसर होते रहें। चमोला के अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान से सम्मानित होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने बधाई देते हुए कहा कि अपने अध्यापन कार्य के साथ ही भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरक प्रसंगों का सृजन करना अपने आप मे सराहनीय प्रयास है। चमोला की इस तरह की उपलब्धि शिक्षा विभाग जनपद पौडी के लिए गौरव का विषय है। अन्य शिक्षकों को भी चमोला से प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षक चमोला इससे पूर्व भी कई सम्मानों पाधियो से सम्मानित हो चुके है। शिक्षक चमोला पूर्व में भी शिक्षा के क्षेत्र में तथा विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है।