mukesh-badthwal

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलासू के शिक्षक मुकेश चंद्र बड़थ्वाल को सेवानिवृत्त पर शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलासू के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विदाई समारोह में शिक्षक मुकेश बर्थवाल को केक काटकर एवं ढोल दमाऊं के साथ विदाई दी गयी।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक मुकेश बड़थ्वाल की राजकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति 3 जनवरी 1996 को प्राथमिक विद्यालय भाकंड, बीरोंखाल में हुई। तत्पश्चात पदोन्नति 14 सितंबर 1998 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटी में एवं समायोजन 21 जनवरी 1998 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलासू में हुआ। विगत 23 वर्ष से वे वहीँ कार्यरत थे। इस मौके पर विज्ञान शिक्षिका श्रीमती सीमा नैथानी ने कहा कि मुकेश बड़थ्वाल बहुत ही जिम्मेदार, समय के पाबंद एवं पर्यावरण प्रेमी शिक्षक रहे हैं, उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

प्रधानाध्यापक अर्जुन लाल ने कहा कि मुकेश बड़थ्वाल विद्यालय के सभी क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर सहयोग करते रहे हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुलासू के एसएमडीसी अध्यक्ष जगमोहन एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलासू की एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती कुसुम देवी द्वारा मुकेश बड़थ्वाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका नीलम रौतेला, पूर्व प्रधान हिम्मत सिंह एवं जगमोहन सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।

विदाई समारोह में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलासू एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी राज, अनीता लिंगवाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खन्दुखाल के शिक्षक देवेंद्र बिष्ट, राजकीय हाई स्कूल कुलासू की शिक्षिका श्रीमती निशा बिष्ट, अमित रावत, क्षेत्रीय ग्रामीण बहादुर सिंह, टेका प्रसाद केमनी, नवीन भट्ट, गुलाब सिंह आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम रौतेला ने किया। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी, पूर्व जिला मंत्री पौड़ी राकेश नैथानी ने भी मुकेश बड़थ्वाल को सेवानिवृत्ति पर हार्दिक बधाई दी। संवाद की ओर से शिक्षक मुकेश बड़थ्वाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।