Shaheed-Devendra-Singh

गुप्तकाशी :जम्मू-कश्मीर के कुफवाडा में सीमापार से घुसपैठ कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए रुद्रप्रयाग जिले के हवलदार देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से आज सुबह गुप्तकाशी पहुंचा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  जम्मू-कश्मीर  में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए जवान देवेंद्र सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को गुप्तकाशी में अंतिम सलामी दी। इस दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, सीएमओ डॉ. एसके झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बतादें कि बीते रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ कर रहे एक आतंकवादी समूह और भारतीय सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। 15 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रविवार तड़के 5 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सूबेदार सहित 5 सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में से दो-दो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से और एक जवान राजस्थान से है। उत्‍तराखंड के दो जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार अंथवाल (पौड़ी गढ़वाल) शहीद हुए थे। रुद्रप्रयाग जनपद के तिनसोली गांव निवासी जवान देवेंद्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह पैरा मिलिट्री में थे। उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है। जबकि माता-पिता गांव में रहते हैं।