foundation stone of various schemes

सतपुली :  विकासखंड जयहरीखाल के अन्तर्गत दुधारखाल में आयोजित कार्यक्रमो में मंगलवार को पर्यटन मंत्री व विधानसभा चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।

जनता इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा 949.47 लाख की लागत से बने कोटा मल्ला से कोटा तल्ला कंडिया कुलासू रीठाखाल 70 मीटर स्पान स्टील ट्रस मोटर सेतु का शिलान्यास किया। वही दुधारखाल के वड्डा में  पीएमजीएसवाई वड्डा चौड मोटर मार्ग का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम सबने मिलकर उत्तराखंड राज्य बनाया था ताकि हम उत्तराखंड के प्रत्येक गांव में अपनी सेवा देकर राज्य को संवारने का कार्य करे। प्रत्येक कर्मचारी अपना कार्य ईमानदारी से करे और जनता की जन समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारित करे। साथ ही सतपाल महाराज ने सतपुली दुधारखाल मोटर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने व गुजरखंड पेयजल योजना के कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन रावत, मनोहर खंतवाल, तहसीलदार सुधा डोभाल, थानाध्यक्ष सन्तोष पेथवाल सहित विभागीय कर्मचारी, बीजेपी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की ये घोषणा

ग्राम मल्हारा बड़ा से प्राथमिक विद्यालय, सकन्याणी तक रेलिंग हेतु 2 लाख रूपए एवं ग्राम चौड और चिनवाडी की महिला मंगल दलों को विधायक निधि से सामग्री क्रय करने हेतु 50-50 हजार रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।