shahid-manish-patwal

कल्जीखाल : गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा दिवस पर शौर्य चक्र प्राप्त शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में युवा संगठन समिति एवं पूर्व सैनिक संगठन घण्डियाल (मनियारस्यू) के तत्वधान में घण्डियाल में दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा महोत्सव को लेकर घण्डियाल में युवा संगठन समिति एवं पूर्व सैनिक संगठन की बैठक की गई। बैठक में दो दिवसीय युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।

युवा महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन 11 जनवरी को मिनी मैराथन दौड़ एवं कबड्ड़ी प्रतियोगिता के सभी लीग मैच आयोजित होंगे। मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ समाजसेवी मेजर (रिटायर्ड) ओंकार सिंह उत्तराखंडी द्वारा किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य (गढ़कोट) सजंय डबराल एवं कुलदीप रावत (ल्वाली) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। वही विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल होंगे। युवा महोत्सव के दूसरे दिन 12 जनवरी को कबड्ड़ी फाइनल प्रतिगोगिता एवं युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा अतिथियों के हाथों विजेताओं को ट्रॉफी एवं धनराशि दी जाएगी। दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के युवा विधायक मुकेश कोली होंगे। जबकि गौरव रावत (जिला पंचायत सदस्य थैर) एवं सजंय डबराल (जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट) सयुंक्त रूप से विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा अतिविशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद मनीष पटवाल की पिताजी जगमोहन सिंह पटवाल एवं सेना मेडल से शुशोभित कर्नल आनंद मोहन थपलियाल सयुंक्त रूप से करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रसिद्ध उद्धघोषक एवं वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल ”गांणि” करेंगे। इस अवसर पर युवा संगठन के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, उपाध्यक्ष दिवाकर नैथनी, कोषअध्यक्ष संजय रावत, सचिव विकास कुमार, सांस्कृतिक सचिव कंचन रावत, नीतू लिंगवाल, साक्षी, राकेश रावत, जसबीर रावत, सलाहकार समिति, पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से सुरजीत पटवाल, अनूप रावत, सन्तोष नैथानी, सुनील रावत, दिनेश रावत, नितिन पटवाल, पूर्व कैप्टन नरेन्द्र नेगी, राजेंद्र प्रसाद नैथानी आदि मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी मीडिया प्रभारी युवा संगठन समिति घण्डियाल