corona-case-in-uttarakhand

Coronavirus (covid-19) : उत्तराखंड में मंलवार को रिकॉर्ड 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आज बुधबार को अभी 2 बजे तक फिर से 9 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दोपहर 2 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के कुल 9 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं। अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले से एक-एक, नैनीताल से दो तथा ऊधमसिंह नगर जनपद से 4 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमे से 2 मामले कल देर रात 11.30 बजे के हैं। पहला मामला उत्तरकाशी जनपद से है जहाँ दिल्ली से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि दूसरा मामला हरिद्वार जनपद के रुड़की का है, जहाँ मुंबई से लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनके अलावा जो 7 अन्य मामले सामने आये हैं। उनमे से वीआरडीएल हल्द्वानी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 04 मामले उधमसिंह नगर जनपद के हैं (21 वर्ष के 02 पुरुष सीएचसी जसपुर से, 35 वर्ष पुरुष सीएचसी किच्छा से, 29 वर्षीय पुरुष जेएलएन अस्पताल रुद्रपुर से), जबकि 01 मरीज (19 वर्ष) सिविल अस्पताल रानीखेत से जिला अल्मोड़ा से है तथा 02 मरीज (29 वर्ष महिला और 21 वर्ष पुरुष) जिला नैनीताल से पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 120 पहुंच गया है। वहीं, इनमें से अब तक 53 मरीज ठीक हो चुके हैं।