state-level-sports

देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में बुधवार को 8वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (बेसिक 2019) का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षा एवं खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने बच्चों को शुभकामनायें देते हुए उन्हें खेलों में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की अपील की। उन्होंने आचार संहिता का हवाला देते हुए अपने संक्षिप्त भाषण में अपने स्तर पर खेलो की बेहतर स्थिति का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राकेश कुंवर, शिक्षा निदेशक उत्तराखंड, चीमा, अपर सचिव, वंदना गबर्याल, अपर निदेशक, राम कृष्ण उनियाल, अपर निदेशक, वीरेंद्र सिंह रावत, अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा एवं आयोजक सचिव राजेन्द्र सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून सहित उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान, उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनोद थापा, महामंत्री राजेन्द्र बहुगुणा, कमल उप्रेती, प्रदीप रावत, दीवान रावत, भगत भण्डारी, मुकेश काला, महेश गिरि, भूपेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र कृषाली एवं रघुवीर सिंह पुण्डीर ने किया।state-level-sports

आज के खेल परिणाम 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग (सब जूनियर) में अमित यादव, उधमसिंह नगर प्रथम, अनुज कुमार, बागेश्वर द्वितीय, संदीप चौहान, चमोली तृतीय स्थान पर रहे। वहीँ 600 मीटर बालिका वर्ग (सव जूनियर) में निकिता, पिथौरागढ़ प्रथम, नीशु चौहान, देहरादून द्वितीय, भूमिका मिश्रा तृतीय रहे। इससे पहले विगत वर्ष के चैम्पियन दीपक देहरादून ने मशाल दौड़ और खेल भावना की शपथ दिलाई।