uk-board-exam-date-sheet

देहरादून : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। इस वर्ष उत्तराखंड में बोर्ड परिक्षाएं 01 मार्च 2019 से शुरू हो रही हैं जो कि 26 मार्च 2019 तक चलेंगी।

बतादें कि हाई स्कूल (10वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 01 मार्च से 25 मार्च 2019 तक चलेंगी जबकि इंटमीडिएट (12वीं) बोर्ड की परीक्षा 01 मार्च से 26 मार्च 2019 तक चलेंगी। इस बार प्रदेश भर में 2 लाख 74 हजार 817 परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देंगे। जिनके लिए प्रदेश भर में 1313 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने परीक्षा समिति की बैठक ली। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू कराई जाएगी, जो 26 मार्च तक चलेगी। प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से 24 फरवरी तक होगी। परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक चलेंगी। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 149950 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 76902 छात्र और 73048 छात्राएं शामिल होंगी। संस्थागत 144853 और व्यक्तिगत 5097 छात्र पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें:

बीएसएनएल में निकली 300 भर्तियाँ, वेतन 50 हजार तक: जल्द करें आवेदन