coronavirus

देहरादून: देशभर में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा पहुँच चुकी हैं, वहीँ दुनियाभर में अब तक करीब 6 लाख 80 हजार लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। उत्तराखंड में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में सातवें मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने मरीज में कोरोना की पुष्टि की है। मरीज को देहरादून स्थित सैन्‍य अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक हालिया दिनों में विदेश से लौटा है। इससे पहले शनिवार को भी दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। इनमें से दो स्‍वस्‍थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।