uttarakhand-warriors

नोएडा : सामाजिक संस्था देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा बीते 2 नवम्बर से नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित द्वितीय नॉक आउट प्रीमियर लीग 2019 क्रिकेट टूर्नामेंट उत्तराखण्ड वारियर्स ने जीत लिया है। करीब एक महीने तक चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंडी मूल की 40 टीमों ने हिस्सा लिया था। शनिवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ईस्ट विनोदनगर, दिल्ली की टीम उत्तराखण्ड वारियर्स तथा टिहरी गढ़वाल की टीम देवभूमि स्टार-11  के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में उत्तराखण्ड वारियर्स ने देवभूमि स्टार-11 को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 15-15 ओवरों के फाइनल मैच में देवभूमि स्टार-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 101 रन बनाए। जवाब में उत्तराखण्ड वारियर्स की टीम ने 14.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 105 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ रु. 61,000/- की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। जबकि उप-विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ रु. 41,000/- की नगद राशि प्रधान की गई।

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह (पूर्व महानिदेशक भारतीय तटरक्षक बल) एवं विशिष्ट अतिथि एस. सुन्दरियाल (संयुक्त सचिव-राज्यसभा), देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा उत्तराखंड के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:

नॉक आउट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का नोएडा स्टेडियम में आगाज, उत्तराखंड की 40 टीमें ले रही हैं भाग