Vehicle-fell-into-ditch

श्रीनगर गढ़वाल: हरिद्वार से कर्णप्रयाग जा रही टाटा सूमो ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के नजदीक एनएचपीसी दफ्तर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन चालक व उन्नाव के एक बुजुर्ग यात्री की मौत गई। जबकि टैक्सी में सवार 9 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उन्नाव के 3 श्रधालुओं सहित 10 लोगों को हरिद्वार से कर्णप्रयाग लेकर जा रहा एक टाटा सूमो देवप्रयाग के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही बस से टकराने से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी देवप्रयाग भेजा गया। हालाँकि इस हादसे में वाहन चालक 54 वर्षीय रतनलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उन्नाव के एक बुजुर्ग यात्री ने सीएचसी देवप्रयाग पहुँचते ही दम तोड़ दिया। 4 गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है। जबकि 4 अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटना की वजह टैक्सी वाहन के ब्रेक में गड़बड़ी होना बताया जा रहा है।