Villagers encircle DM's car

कल्जीखाल : पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्रामीणों ने आज  औचिक निरीक्षण पर ब्लॉक क्षेत्र में पहुंचे जिलाधिकारी की गाड़ी रोककर उनका घेराव किया। उल्लेखनीय है कि कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत 27 करोड़ रुपये की लगात से बनी चिनवाड़ी डांडा पेयजल पम्पिंग योजना के बावजूद भी घण्डियाल क्षेत्र की जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है।

आज सुबह औचिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडण्डे कल्जीखाल ब्लॉक के घण्डियाल ग्राम पंचायत पहुंचे। घण्डियाल रतनपुर में औचिक निरीक्षण के बाद जैसे ही जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडण्डे बाजार पहुंचे, ठीक उसी समय ग्रामीण महिलाए खाली बर्तन लेकर बाजार में एकत्रित हो गई और महिलाओ ने डीएम की गाड़ी रोक दी। महिलाओं ने डीएम को पीने के पानी की समस्या के बार में लिखित ज्ञापन दिया। महिलाओं का कहना था कि जल संकट जूझ रहे इस क्षेत्र के लोगों के लिए लम्बी लड़ाई के बाद 27 करोड़ की लगात की चिनवाड़ी डांडा पेयजल पम्पिंग योजना निर्माण किया गया था, परन्तु उसके बाद भी अभी तक जलापूर्ति नही हो रही है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी जल निगम विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। परन्तु विभाग द्वारा क्षेत्र में जलापूर्ति को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ज्ञापन में महिलाओ ने कहा की इस पम्पिंग योजना के लिए उन्होंने भारी जनांदोलन किया। उसके बाद अभी भी हमे पानी नसीब नही हो रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि जब अभी यह हाल है तो आगे मई जून में क्या यहाँ क्या स्थिति होगी। जिलाधिकारी ने महिलाओं की शिकायत को गम्भीरता पूर्वक सुना और तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वाले में ग्राम प्रधान श्रीमति पूजा देवी, पूर्व बीडीसी सदस्य एवं महिला मंगलदल अध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी, श्रीमती सुलोचना देवी, श्रीमती मधुदेवी, श्रीमती कांता देवी, सुनीता रावत, पुष्पा नैथानी, गायत्री पटवाल, बीना रावत, मंजू देवी, कांति देवी, सरिता देवी, दमयंती देवी, सुमित्रा देवी,सजंय रावत, भास्कर नैथानी, अजय पंवार, राकेश, सुदर्शन, नरेन्द्र सिंह, सुनील रावत, सुशील कुकरेती सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।