blood-donation-camp-srinagar

श्रीनगर गढ़वाल : माँ फाउंडेशन श्रीनगर की पहल पर रविवार को अदिति वेडिंग पाइंट, श्रीनगर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 82 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रक्तदान के प्रति सक्रिय ब्लड डोनर शिक्षक मनीष कोठियाल एवं विकास चौहान के साथ रोटरी क्लब श्रीनगर शाखा के संस्थापक सदस्यों में से एक एसपी घिल्डियाल को  माँ फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में श्रीनगर पुलिस, गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों एवं श्रीनगर के जागरूक लोगो द्वारा रक्त दान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार श्रीनगर सुनील, राज महिला थाना की एसओ संध्या नेगी, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा खिर्सू की अध्यक्ष रेखा नेगी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित किया मुख्य अतिथि ने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में मेडिकल कॉलेज पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों का एक मात्र स्वास्थ्य केन्द्र है। ऐसे में यहाँ हर वक्त रक्त की किल्लत बनी रहती है। ऐसे आयोजन से जहाँ जरुरतमंदो को लाभ मिलता है, वही रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रसार भी होता है।

blood-donation-camp-srinagar

माँ फाउंडेशन के सचिव सत्यजीत खण्डूरी ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से पूर्व में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। और माँ फाउंडेशन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को हमेशा बखूबी निभाने के लिए तत्पर है। आयोजन में माँ फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा खण्डूरी ने कहा कि फाउंडेशन की युवाओं को जागरूक करने की यह पहल चलती रहेगी। आयोजन का संचालन छात्र नेता अंकित उछोली ने किया। आयोजन में संगीता फरासी, पूनम रतुडी, राधा मैन्दोली, महेश गिरि, प्रदीप मल्ल, धनेश उनियाल, नरेश खण्डूरी, सत्येंद्र मैठाणी, आशुतोष बहुगुणा, शकरमणी मिश्रा, आयुष मियां, पुलिस सब इंस्पेक्टर ममता मखलोगा, एवं सब इंस्पेक्टर प्रवीना सिदोला आदि उपस्थित रहे। माँ फाउंडेशन ने इस सफलतम आयोजन के लिए डाँ सतीश एवं उनकी पूरी टीम एवं गिरिश पैन्यूली का आभार व्यक्त किया।