Protem Speaker Bansidhar Bhagat

देहरादून : उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए आज सबसे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने देहरादून में राजभवन में बंसीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। उसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ को छोड़कर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। तिलक राज बेहड़ किसी कारणवश शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाए। सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायक अनुपमा रावत ने शपथ ली।

इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के 2 और 2 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर आये हैं। नवनिर्वाचित विधायक ऋतु खंडूरी और सतपाल महाराज ने संस्कृत और किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में शपथ ली।

सपथ ग्रहण के बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने मीडिया के बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने और अन्य विधायकों ने विधिवत रूप से विधायक की शपथ ली। निर्वाचित होने के बाद ये संवैधानिक व्यवस्था है कि हम प्रोटेम स्पीकर या स्पीकर द्वारा विधायक की शपथ कार्यक्रम पूरा करें। उन्होंने कहा कि ये परंपरागत है जो सदन में वरिष्ठ होता है उन्हें विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है, ये तब तक काम करते हैं जब तक की विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता है।

अब सभी की निगाहें शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं। मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज शाम को होने जा रही भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में हो जाएगा। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के नाम का एलान करेंगे।